मंत्री सुरेश खन्ना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सलारपुर व हुकुलगंज का निरीक्षण किया

 




— प्राथमिक विद्यालय सलारपुर के बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे,पीड़ितों से बातचीत की

वाराणसी, 20 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को सलारपुर एवं हुकुलगंज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उनके बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने पीड़ित क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई एवं दवाओं का छिड़काव कराये जाने का निर्देश देते हुए कहा कि विशेष रूप से बाढ़ का पानी उतरने पर क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए।

प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने प्राथमिक विद्यालय, सलारपुर एवं दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल हुकुलगंज के बाढ़ राहत शिविर का भी निरीक्षण किया। बाढ़ पीड़ितों से चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण और राहत कार्यों की जानकारी ली। लोगों से वार्ता कर राहत शिविर में उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि राहत शिविर में लोगों को समय से नाश्ता, खाना और बच्चों को समय से दूध और केला आदि दिया जाए। बाढ़ राहत शिविर में आवासित लोगों से भी प्रभारी मंत्री ने वार्ता कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए पूछा कि किसी भी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने विद्या विहार इण्टर कॉलेज सलारपुर, रसूलगढ़ में 50 बाढ़ पीड़ितों को राहत खाद्यान्न सामग्री किट उपलब्ध कराये और बच्चों को चॉकलेट, ट्रॉफी भी वितरित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के प्रति योगी सरकार पूरी संवेदनशीलता है और युद्ध स्तर पर बचाव एवं राहत कार्य में प्रशासन के लोग लगे है। प्रदेश के हर नागरिक का जीवन हमारे लिए अमूल्य है।

इस दौरान पूर्व मंत्री व दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम , अपर पुलिस कमिश्नर एस.चनप्पा आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी