रितेश की गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी चमकी, जिज्ञासा क्लब पहुंचा फाइनल में
लखनऊ, 19 जुलाई (हि.स.)। सूरज प्रसाद सचान मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में जिज्ञासा क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट
क्लब को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में आल राउंडर रितेश राय
की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चमकी। उन्होंने 72 रन बनाने के साथ ही स्पोर्ट्स गैलेक्सी
के बल्लेबाजों के चार विकेट चटकाए।
स्पोर्टस गैलेक्सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित
40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 217 रन बनाये। टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज प्रिथुल
मेहता ने छह चौकों की मदद से 101 रन बनाये। वहीं विकास शून्य पर ही पवेलियन लौट गये।
अमित वर्मा ने दो चौका और एक छक्का की मदद से 42 रन और अभय ने 28 रन का योगदान दिया।
वहीं जिज्ञासा की टीम ने आठ विकेट गंवाकर 218 रन बना लिये और मैच को दो विकेट से
जीत लिया। अपनी टीम में सबसे ज्यादा रितेश ने सात चौके और दो छक्के की मदद से 68 बाल
पर 72 रन बनाये। रितेश ने गेंदबाजी भी शानदार की और आठ ओवर गेंद डालकर मात्र 36 रन
देते हुए चार विकेट चटकाए। वहीं सलामी बल्लेबाज अभिनव 27 रन पर आउट हो गये।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / Siyaram Pandey