जौनपुर में अगामी त्योहार को देखते हुए कई थानेदार बदले गए
जौनपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। जनपद में अगामी त्योहार और कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की देर रात को केराकत कोतवाल व थानाध्यक्ष सिगरामऊ को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को मडियाहू से बदलापुर, अमित कुमार सिंह सरयख्वजा से सिगरामऊ,मनोज कुमार ठाकुर को शाहगंज से एसपी का पीआरओ बनाया है।
इसी तरह दिलीप कुमार सिंह को केराकत कोतवाल से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया। निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया। उप निरीक्षक रोहित मिश्रा को बदलापुर से शाहगंज, राज नारायण चौरसिया को पवारा से सरायखवाजा भेजा है।
वहीं, प्रियंका सिंह को सुरेरी से थाना पवारा, संजय सिंह को मछलीशहर से केराकत, सुनील कुमार वर्मा को जाफराबाद से सुरेरी, अमित कुमार को प्रभारी बीवीगंज थाना शाहगंज से थाना अध्यक्ष मडियाहू और तरुण श्रीवास्तव को थाना सिगरामऊ से लाइन हाजिर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला