रविवार को सुबह 8 बजे से सोमवार प्रातः 8 बजे से बंद रहेगा नेशनल हाइवे-24 दिल्ली रोड
-कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत दिल्ली की ओर जाने वाले सभी छोटे बडे वाहन पूर्णतया रहेंगे बंद
मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत नेशनल हाइवे-24 दिल्ली रोड पर दिल्ली जाने वाला छोटा बड़ा सभी प्रकार का वाहन रविवार 11 अगस्त को सुबह 8 बजे से सोमवार 12 अगस्त को सुबह 8 बजे तक पूर्णत बंद रहेंगे।
एसपी ट्रेफिक ने आगे बताया कि रविवार को दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद जाने वाला वाहन कोहिनूर तिराहा से सिरसी-संभल-नरौरा-बुलंदशहर होते हुए दिल्ली को जाएंगे। दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे नंबर-9 मार्ग प्रतिबंधित रहेगा क्योंकि बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर पर बने दोनों पुल (सेतु) का प्रयोग कांवडियों द्वारा प्रयोग किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से आने वाला भारी वाहन आज सुबह 8 बजे से पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिए गए हैं जो सोमवार अपराह्न 4 बजे सुचारु किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दिलीप शुक्ला