सुलतानपुर में रेलवे ट्रैक पर महिला की सिर कटी लाश मिली

 


सुलतानपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। बंधुआ कला थाना क्षेत्र में शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक महिला की सिर कटी लाश मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस की मानें तो बंधुआ कला थाना क्षेत्र के खंडसा गांव के पास लखनऊ से वाराणसी जाने वाली रेलवे ट्रैक पर एक महिला की सिर कटी महिला की लाश मिली। यह देखकर ग्रामीणों ने फौरन कुड़वार और बंधुआ कला पुलिस को सूचना दे दी।उकुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का शुरू कर दी। महिला की पहचान कुड़वार थाना क्षेत्र के खंडसा में रहने वाले राम केदार की पुत्री पुरखिन देवी के रूप में हुई है। परिवार ने बेटी की मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर /दीपक

/सियाराम