नवरात्र में बेटियों का खुलेगा डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता:पोस्टमास्टर जनरल

 


- बेटियों को उपहार में मात्र रूपये 250 से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा कराएं कन्या पूजन

वाराणसी,10 अप्रैल (हि.स.)। नवरात्र का पर्व नारी-शक्ति की आराधना को समर्पित है। बेटियाँ और महिलाएँ सशक्त होंगी तो समाज भी सशक्त होगा। इसी क्रम में डाक विभाग ने“समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज’ एवं ‘समृद्ध नारी-समृद्ध समाज’ अभियान चलाया है। इसके तहत विभाग अब हर घर में नारी शक्ति तक पहुंचेगा।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर छह जिलों - वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया में यह अभियान चलाया जायेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में अब तक 3.46 लाख बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। वहीं 1,020 गाँवों को 'संपूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम' के रूप में आच्छादित किया जा चुका है। बुधवार को ये जानकारी पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मात्र रुपये 250 से 10 वर्ष तक की बेटियों का खाता डाकघर में खुलवाया जा सकता है। इसमें 8.2 फीसद ब्याज है, जो कि किसी भी लघु बचत योजना से अधिक है। यह खाता बेटियों की पढ़ाई एवं शादी के लिए एक वरदान की तरह है। आयकर की धारा 80 सी के तहत आयकर में डेढ़ लाख तक की छूट का भी प्रावधान इस खाते में है।

उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान परिवार की बेटियों का डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर कन्या पूजन कर सकते हैं। यह कार्य नवरात्रि में किया जाए तो और भी पुण्य मिलेगा। नवरात्रि में कन्याओं का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कन्याओं को पूजा के लिए घर पर आमंत्रित कर उपहार देने की भी परंपरा है।

वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए बालिका के आधार की प्रति और उसके माता या पिता के आधार कार्ड एवं पैन की प्रति तथा दो फोटो के साथ नजदीकी डाकघर में संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित