कानपुर में तैनात एक सिपाही की हुई मौत

 


कानपुर, 01 जून (हि.स)। बादशाही नाका थाने में तैनात एक सिपाही की अचानक तबियत खराब होने पर शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने उसकी मृत्यु की सूचना परिवार को दी और विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मिर्जापुर जनपद के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के आदमपुर ग्राम निवासी कृष्ण कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय गिरवरधारी यादव पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था। वर्तमान में उसकी तैनाती कोतवाली थाने में मुख्य आरक्षी के पद पर थी। शनिवार को कृष्ण कुमार यादव की अचानक तबियत खराब हुई तो उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी। इस सम्बंध में परिवार को खबर दी गई तथा आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसके शव को परिवार को अन्तिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/विद्याकांत