अभिनय की सफलता ही जीवन की सफलता: डाॅ. गणेश

 


- 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन दो जून से

मीरजापुर, 27 मई (हि.स.)। संस्कार भारती की ओर से विंध्याचल में 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का आयोजन दो से 21 जून तक किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद 23 जून को मंचीय प्रस्तुति भी की जाएगी।

संस्कार भारती काशी प्रांत अध्यक्ष डाॅ. गणेश प्रसाद अवस्थी ने कहा कि अभिनय की सफलता ही जीवन की सफलता होती है। संसार एक रंग मंच है, यहां सभी को अपने-अपने किरदार का शत-प्रतिशत अभिनय करना होता है। व्यक्ति की नियति को केवल ईश्वर ही जानता है। संसार सिर्फ व्यक्ति के अभिनय को देखता है। अभिनय कला की सजीव एवं श्रेष्ठ पद्धति है। बताया कि सोमेश्वरपति त्रिपाठी को संयोजक एवं कृष्ण कुमार अग्रहरी को सह संयोजक बनाया गया है। कार्यशाला के लिए एक जून तक पंजीकरण करा सकते हैं। इस दौरान अगस्त्य द्विवेदी, शिवराम शर्मा, संजय श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय, डाॅ. अरविंद अवस्थी आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम