कृषकों की आय दोगुनी करने काे जैविक, प्राकृतिक, टिकाऊ खेती का प्रशिक्षण

 


मीरजापुर, 05 अगस्त (हि.स.)। सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए जनपद के 54 कृषकों को विंध्याचल स्थित अमरावती चौराहा से बस में बैठकर सैम हिग्गिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय नैनी प्रयागराज के लिए रवाना हुए। ये किसान कोन, छानबे, लालगंज, हलिया व पहाड़ी से नौ-नौ की संख्या में कुल 54 कृषकों हैं। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को आय दोगुनी करने की रणनीति, एकीकृत फसल प्रबन्धन, कृषि विविधिकरण, पशुपालन, उद्यान, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती एवं टिकाऊ खेती पर प्रशिक्षित किया जाएगा।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रथम दिवस मृदा परीक्षण व मृदा में उर्वरता महत्व व उद्यमिता विकास में फसलों का महत्व तथा विश्वविद्यालय के फसल अनुसंधान प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा। उप कृषि निदेशक ने बताया कि आगामी दिवस में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत कृषक उत्पादक संगठन के 25 सदस्यों को एपीडा वाराणसी का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही कृषक उत्पादक संगठन के 25 सदस्यों को श्रीअन्न के सम्बन्ध में गुजरात का भ्रमण व प्रशिक्षण कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश