कंज्यूमर फेयर 2024 में विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
मेरठ, 15 मार्च (हि.स.)। पं. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड में शुक्रवार को कंज्यूमर फेयर 2024 का आयोजन किया गया। इस कंज्यूमर फेयर में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कंप्यूमर फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेरठ मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत जैन, स्टूडेंट चैप्टर के अध्यक्ष गौरव जैन और संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल के किया। कन्ज्यूमर फेयर में 38 स्टॉल लगे। कन्जूमर फेयर के अन्तर्गत विभिन्न गैलैसी इन्श्योरेंस, एचपी, डेल, लेनेवो, गैलेक्सी, गैलेक्सी इन्फोटेक, वीआईपी, ब्रान्ड्स इन, कैडप्रो, पिंक कॉलर, मृगनयनी चाय, नव्यता, रामा औषधि, विराट पॉइन्ट, गुप्ता क्लासेस, अरोड़ा मोबाइल वर्ल्ड, फर्स्ट लुक ब्यूटी सैलून, थॉमस कुक, कैरियर लॉन्चर, मोदी केयर, मोबाइल फॉर यू, करूर व्यास बैंक, इस्कॉन, राधा गोविन्द (मारूति), एलीगेंट होंडा, फायरफोक्स साइकल्स, ऑटोस्पा, फॉरचून-91, अग्रवाल स्टेशनर्स, जेके एग्स, देवो स्टूडियो, जैन शिकंजी, फ्रू बॉरू (आइसक्रीम), रोहताश बेकरी, पिंकी छोले भटूरे, काफी, चाट फारमूला एवं द ग्रब हट ने स्टॉल लगाए। कज्यूमर फेयर में छात्र-छात्राओं ने विशेष रुचि ली एवं प्रोडक्ट्स की जानकारी प्रदान कर प्रबन्धन कौशल का प्रदर्शन किया। कंज्यूमर फेयर में संस्थान के विद्यार्थियों ने कंपनियों के विज्ञापन बनाये एवं उनका बहुत उम्दा प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ. निर्देश वशिष्ठ, विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तोगी, डॉ. देवेश गुप्ता, आनन्द स्टीफन, कैप्टन लता, डॉ. ऋतु भारद्वाज, डॉ. रचना त्यागी, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. प्रतिमा, आशुतोष भटनागर, डॉ. प्रदीप गुप्ता, अनुराग माथुर, विमल प्रसाद, रूबी सिंह, डॉ. अनुराधा त्यागी, सिखा मंगा, चिराग जैन, चिराग त्रेहान, लकी बेरवाल, प्रशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम