छात्र-छात्राओं ने माता सीता व श्री राम की छवि व उनके आदर्शों को वेशभूषा से धरातल में उकेरा
बांदा, 10 फ़रवरी (हि.स.)। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 के उपलक्ष्य में 9-10 फरवरी को श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव कार्यक्रम अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कार्यालय के तत्वाधान में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस द्विदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण, वेशभूषा कार्यक्रम, ड्राइंग और पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र छात्राओं ने माता सीता व श्री राम की छवि व उनके आदर्शों को वेशभूषा के माध्यम से धरातल में उकेरा।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम का आरम्भ प्रतिभागियों द्वारा पाँच प्रकार के वृक्षों (पीपल, काकर, जामुन, आम व वट) के वृक्षारोपण द्वारा किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डा. शालिनी पुरवार, डा. अभिषेक कालिया, डा. धीरेन्द्र सिंह एवं डा. यश गौतम ने अपना सहयोग प्रदान किया। वृक्षारोपण के उपरान्त वेशभूषा प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका विषय भगवान राम व माता सीता के जीवन के विभिन्न आयामों पर आधारित रहा। वेशभूषा कार्यक्रम में स्नातक की सूकीर्ति, आकांक्षा, अपूर्वा, लवी गुप्ता, मोहनी, निशा देवी इत्यादि सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं उद्यान महाविद्यालय की छात्राओं ने माता सीता की छवि व उनके आदर्शों को वेशभूषा के माध्यम से धरातल में उकेरा। श्री राम जी के वेशभूषा के अनुरूप छात्र शेखर सिंह, उद्यान महाविद्यालय ने कार्यक्रम में भाग लिया। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा श्री राम भक्त के रूप श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का पूजन भी विधिवत किया गया।
वेशभूषा कार्यक्रम के आयोजन में डा. बालाजी विक्रम, डा. धीरेन्द्र सिंह एवं डा. यश गौतम का सराहनीय योगदान रहा। ड्राइंग और पेटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में डा. धीरज मिश्रा, डा. सौरभ एवं डा. दीप्ती भार्गव ने प्रशंसनीय योगदान दिया। छात्र-छात्राओं ने अपने कला कौशल के द्वारा श्री राम भगवान के जीवन के अनेक पहलुओं को अपने कलर एवं पेंसिल द्वारा चार्ट पेपर पर सजीवता प्रदान की। दूसरे दिन आज शनिवार को छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गयी ड्राइंग और पेटिंग की प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का परिशीलन डा. अजय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. सुनील कुमार सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं डा. पूनम पाण्डेय, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। उक्त प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का समन्वय डा. पूनम पाण्डेय, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित