विश्वविद्यालय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित
मेधावी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान आवश्यक : डॉ अभय मिश्रा
भदोही,27 सितंबर (हि.स.)। ओम उच्च शिक्षा संस्थान में विश्वविद्यालय स्तर पर टॉप-5 में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। प्रबंधक डॉ अभय मिश्रा ने बताया कि उनके महाविद्यालय के साक्षी पाठक ने बीए में दूसरा स्थान, दीपक तिवारी ने बीसीए में तीसरा स्थान, श्रेया मिश्रा ने बीए में चतुर्थ स्थान विश्वविद्यालय स्तर पर प्राप्त किया है। ये महाविद्यालय के साथ ही जनपद के लिए गौरव का विषय है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.अभय मिश्रा ने सभी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मिश्र ने सभी को ऐसे मेधावी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने का अवश्य प्रयत्न करना चाहिए ताकि भविष्य में आगे चलकर ये छात्र छात्राए जिला, प्रदेश देश का नाम रौशन करे।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ एस के ओझा, सुनील पांडेय, रत्नाकर पाठक, डॉ. एस पी पाठक, शालिनी राय, अभिषेक मौर्य, शेषमणि यादव, राजन सिंह, डा नीरज पांडेय, विनीत, देवेंद्र, संजय, दशरथ बिंद, राजकुमारी, सुप्रिया,अखिलेश यादव, जेपी पांडेय, प्रमोद, लल्लन यादव, समेत सैकड़ों छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल