उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में शामिल हुए छात्र, स्वरोजगार पर जोर

 


वाराणसी, 19 सितम्बर (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से चल रहे स्वावलंबी भारत अभियान के तहत गुरुवार को नई सड़क स्थित सनातन धर्म इन्टर काॅलेज में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में वक्ताओं ने उद्यमिता के नए आयामों, स्वरोजगार पर जोर दिया। इस अभियान को भारत के आत्मनिर्भर होने और वैश्विक स्तर पर स्वदेशी उत्पाद को आगे ले जाने का आह्वान किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र बीएचयू प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने अपनी बात रखी। विशिष्ट अतिथि इंदिरा गांधी कला केंद्र वाराणसी के निदेशक डाॅ. अभिजीत दीक्षित, इन्टरनेशनल चन्द्र मौली चैरिटेबल ट्स्ट वाराणसी डाॅ. दिव्यप्रभा ( डाॅ. लूसी ) रहीं। स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत की ओर से आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता अजय कुमार पांडेय ने की। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय डाॅ. माधवी तिवारी, विषय प्रवर्तन सत्येन्द्र सिंह ( प्रान्त संयोजक स्वदेशी जागरण मंच), धन्यवाद व आभार सनातन धर्म इन्टर काॅलेज के प्राचार्य विजय राम, संचालन महानगर संयोजिका स्वदेशी जागरण मंच कविता मालवीय ने किया। सम्मेलन में महेन्द्र तिवारी, विवेक कुमार, अमरेंद्र प्रताप सिंह, विजय मिश्र (प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख ), किरन पाण्डेय, दिव्या मिश्रा सहित काॅलेज के लगभग 200 छात्र मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी