दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण किया

 


मेरठ, 10 अप्रैल (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को पतंजली फूड एंड हर्बल पार्क लक्सर रोड हरिद्वार का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों को हर्बल पार्क के बारे में जानकारी दी गई।

बीबीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के 35 छात्र-छात्राओं ने बुधवार को पतंजलि फूड एण्ड हर्बल पार्क, लकसर रोड़, हरिद्वार का शैक्षिक भ्रमण किया। संस्थान के पब्लिक रिलेशन के उच्च पदाधिकारी शुभम जयसिंह एवं संदीप ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के हर्बल एवं आयुर्वेदिक उत्पादों से अवगत कराया। सबसे पहले आंवले, लीची, सेव आदि के जूस का एकत्रीकरण, जांच, भण्डारण, प्रोसेसिंग, पाश्चुराइजेशन, स्टरलाइजेशन तथा वितरण सम्बन्धी जानकारियां दी गई। वटी एवं भस्मों की निर्माण विधि भी छात्रों को बताई। गुलकन्द और च्यवनप्राश के निर्माण सम्बन्धी समस्त जानकारियां छात्रों को प्रदान की। अंत में उन्होने विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का निवारण किया। शैक्षिक भ्रमण की संचालन समिति में डॉ. देवेश गुप्ता एवं समर्थ सिंह रहे। संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तौगी, प्लेसमेंट हैड अनुराग माथुर ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश