बीएचयू महिला महाविद्यालय की छात्राएं कार्यशाला में सीख रही आत्मरक्षा के गुर
वाराणसी, 06 दिसम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय महिला महाविद्यालय की छात्राओं को छात्र नेतृत्व और जीवन कौशल विकास पहल विषयक 17 दिवसीय कार्यशाला में आत्मरक्षा का गुर सिखाया जा रहा है। कार्यशाला में बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रीता सिंह ने कहा कि आज के बदलते युग में लड़कियों को भी लड़कों की तरह घर से बाहर निकलना पड़ता है, न केवल शिक्षा ग्रहण करने बल्कि खेलने एवं कॅरियर के निर्माण के लिए भी, तब आत्मरक्षा सबसे महत्वपूर्ण कौशलों में से एक है, इसलिए हम यह चाहते है की हमारी छात्राएं जीवन के प्रत्येक मोड़ का डर कर नहीं डट कर सामना करे। जिसके लिए हम उन्हें तैयार कर रहे है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. ललिता ने बताया कि आत्मरक्षा का गुण न केवल मुसीबत के समय सहायक होता है। वरन लड़कियों को यह आत्मविश्वास भी दिलाता है कि उनमें बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता है। वर्कशॉप के सह संयोजक डॉक्टर जय सिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर तक चलने वाले कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राएं भाग ले रही है। जनवरी माह में एक और आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश