विद्यार्थियों को श्रीराम के स्थापित आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता : प्रांत प्रचारक
- प्रभु श्रीराम एवं अयोध्या मंदिर की सबसे बड़ी 3डी रंगोली बनाने वाले छात्र हुए सम्मानित
प्रयागराज, 23 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभु श्री राम का सजीव चित्रण करने की पहल सराहनीय है। आज के विद्यार्थियों को श्री राम द्वारा स्थापित आदर्शों को पुनः आत्मसात करने की आवश्यकता है। उक्त विचार आज आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश ने छात्रों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किया।
श्री रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रभु श्री राम एवं अयोध्या मंदिर की विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोली बनाने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को आज माघ मेला के विश्व हिन्दू परिषद शिविर में आरएसएस के प्रांत प्रचारक रमेश एवं अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस थ्री डी रंगोली को विश्व की सबसे बड़ी थ्री डी रंगोली होने का दावा अभाविप द्वारा किया जा रहा है।
अभाविप के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के छात्रों द्वारा विहिप शिविर में बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लगातार शिविर में काफी लोग आकर रंगोली के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़ रहे हैं। मंगलवार को इस रंगोली को बनाने वाले समूह का नेतृत्व कर रहे अतुल कुमार सिंह सहित समूह के 24 विद्यार्थियों को प्रांत प्रचारक, अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष तथा विहिप काशी प्रांत के अध्यक्ष के.पी सिंह द्वारा शिविर में सम्मानित किया गया।
अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं उनकी इस सार्थक पहल की सराहना करते कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा यह पहल युवाओं को अपनी संस्कृति पर गर्व करने की प्रेरणा देगी। सम्मानित किए जाने पर इस समूह का नेतृत्व कर रहे अतुल कुमार सिंह सहित सभी छात्रों ने खुशी जाहिर की।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित