रक्तदान का आयोजन समाज एवं राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण : प्रो मोजेज

 


-ईसीसी में छात्र छात्राओं ने 45 यूनिट रक्तदान किया

प्रयागराज, 20 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय सेवा योजना, यूइंग क्रिश्चियन कॉलेज की पांच इकाईयों के विशेष शिविर में हेल्पर्स टीम एवं यूफोरिअल सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अरूण एस मोजेज ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसके लिए प्रत्येक युवा को आगे आना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन समाज और राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण हैं।

उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण एस मोजेज एवं ऑक्टा अध्यक्ष तथा अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उमेश प्रताप सिंह ने किया। रक्तदान शिविर में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। जिसमें अधिकांश छात्राएं थीं। अधिकतर छात्राएं, हीमोग्लोबीन कम होने के कारण या स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहींं कर सकी। रक्तवीरों ने कुल 45 यूनिट का रक्तदान किया। जिसमें एक शिक्षक, 22 छात्र और 22 छात्राएं थीं। प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ धीरेंद्र सिंह ने 5वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान देने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रो उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि आप एक यूनिट रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचाते हैं। शिक्षकों और विद्यार्थियों के रक्तदान करने से समाज में रक्तदान को लेकर फैली हुई भ्रांतियां दूर होती है और लोग रक्तदान के लिए प्रेरित होते हैं। प्रो उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर में इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन एवं स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज की दो टीमें आई थीं। रक्तदान शिविर में जो रक्त इकट्ठा हुआ उसे थैलेसीमिया और कैंसर के मरीजों के साथ-साथ आम मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की ओर से एक स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने लाभ उठाया तथा अपने ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन स्तर के बारे जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो जस्टिन मसीह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ अरुणेय मिश्र, लेफ्टिनेंट प्रो अजिन रे एवं एनसीसी के कैडेट्स सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सूरज गुणवंत ने शिविर में सहयोग करने के लिए यूफोरिअल सोसाइटी के देवेश जायसवाल, अनीश पांडे एवं हेल्पर्स टीम के अजीत सिंह और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन व स्वरूप रानी चिकित्सालय की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र