वैज्ञानिक पुरस्कार प्रतियोगिता में छात्रों का दबदबा, टाॅपटेन में पाया स्थान

 


हमीरपुर, 15 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत जनपद में आयोजित नव वैज्ञानिक पुरस्कार प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय भैंस्ता के तीन छात्रों ने शुक्रवार को जनपद की टॉपटेन सूची में जगह बनाकर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया।

जिला मुख्यालय के राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित नव वैज्ञानिक पुरस्कार प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय भैंस्ता के छात्र आर्यन यादव ने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन कर दिया, जबकि इसी विद्यालय के छात्र राज विश्वकर्मा ने पांचवां व विपिन कुमार ने आठवां स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सदर विधायक मनोज प्रजापति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। जनपद स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्रों को शुक्रवार को शिक्षिका तबस्सुम सहित अन्य स्टाॅफ ने सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश