लापता बीएससी का छात्र खेत के मचान पर साेता मिला

 


फर्रुखाबाद, 13 दिसंबर (हि.स.) मऊ दरबाजा थाना पुलिस इलाके से लापता एक छात्र की तलाश में शुक्रवार की पूरी रात खाक छानती रही, लेकिन

वह शनिवार को एक खेत के मचान पर सकुशल मिल गया।

एटा जिला के थाना अलीगंज के ग्राम जानीपुर निवासी आदेश कुमार ने शुक्रवार को देर रात थाना मऊदरवाजा में पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र आर्यन (19) अपने मौसा अखिलेश कुमार निवासी मोहल्ला रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरावाजा के घर पर रहता है और रविनाथ सिंह डिग्री काॅलेज मानिकपुर में बीएससी की परीक्षा दे रहा था। वह करीब 12 बजे परीक्षा देने काॅलेज गया था, लेकिन घर वापस नहीं लाैटा। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करते हुए गायब छात्र की तलाश शुरू की। मेडिकल चौकी प्रभारी रामकेश ने पुलिस टीम और गांव वालों के सहयोग से मानिकपुर क्षेत्र में लापता छात्र को तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

चौकी इंचार्ज रामकेश ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव वालों के साथ छात्र आर्यन काे तलाशते हुए तलाश कॉलेज के पीछे एक खेत के मचान

पर पहुंचे ताे वहां एक युवक सोता मिला, जाे गुमशुदा छात्र निकला। उसने पूछताछ में बताया कि परीक्षा के कारण कॉलेज में फोन ले जाने पर प्रतिबंध है। आर्यन ने कॉलेज के निकट खेत में मोबाइल फोन छुपा दिया था। आलू फसल की सिंचाई करते खेत मालिक को एंड्राइड मोबाइल फोन मिल गया था। मोबाइल फोन में साइलेंट लगा था, जिसके कारण फोन में घंटी बजती। आर्यन ने खेत मालिक से मोबाइल फोन के बारे में पूछा तो कृपाल सिंह ने बताया कि उसे मोबाइल फोन मिला था, उसने फोन को वापस कर दिया, वह फोन को चलाना नहीं जानते। पुलिस ने आर्यन को उसके परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar