आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़, प्रियंका वाड्रा ने साधा निशाना

 


वाराणसी, 02 नवम्बर(हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आईआईटी की छात्रा के साथ छेड़खानी और जबरन कपड़े उतरवा लेने के मामले को लेकर अब सियासत भी उबलने लगी है। गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका वाड्रा ने लिखा है आईआईटी बीएचयू की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। कुछ देर पहले,विश्वविद्यालय परिसर में उस छात्रा के साथ जोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरूद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। क्या अब बीएचयू परिसर और आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं है। प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा। धिक्कार है।

-यूपी कांग्रेस ने बीएचयू प्रशासन व योगी सरकार को दोषी ठहराया

आईआईटी बीएचयू में बुधवार देर रात एक छात्रा से छेड़छाड़ मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय ने सीधे प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है।

अजय राय ने कहा कि छात्रा से छेड़छाड़ बीएचयू प्रशासन व केंद्र व प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर काला धब्बा है। पूरे उत्तर प्रदेश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। बीएचयू में यह कुकृत्य होना निंदनीय है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। इसके बावजूद कानून व्यवस्था लचर है,जिस तरह से बीएचयू व स्थानीय प्रशासन घटना को लेकर रुख अपना रहा है, उससे न्याय मिलने की उम्मीद कम ही है, पहले भी स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों द्वारा बीएचयू में इस तरह की घटना में संलिप्तता होने पर लीपा पोती की जा चुकी है।

कांग्रेस के वाराणसी महानगर के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि कार्यकर्ता और खुद मैंने कई बार पत्रकार वार्ता व प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन व बीएचयू प्रशासन को ट्रामा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह के भ्रष्टाचार, बाउंसरों द्वारा मरीजों के साथ खराब व्यवहार को लेकर आगाह किया है। पर बीएचयू प्रशासन कहां सोया रहता है पता नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश