चायनीज मांझे की चपेट में आकर छात्र घायल

 


वाराणसी, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के तमाम प्रयासों के बाद लोग पतंगबाजी में जानलेवा चायनीज मांझे का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे। इसका खामियाजा राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर के पास लल्लापुरा निवासी 19 वर्षीय छात्र आदित्य रस्तोगी चायनीज मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो गया। छात्र का गला कट गया। आनन-फानन में उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया। आदित्य डीएवी कॉलेज में पढ़ता है। सूचना पर छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप