आज़मगढ़ में स्कूल जाते समय नदी में डूबा छात्र, तलाश जारी

 


आजमगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र मसूरियापुर त्रिमुहानी बांका गांव के पास स्कूल जाते समय दसवीं का छात्र घाघरा नदी की छोटी शाखा में डूब गया। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन द्वारा गोताखोरों की मदद से छात्र की तलाश जारी है।

रौनापार थाना क्षेत्र के बांका बुढ़नपट्टी गांव निवासी शिवम साहनी(18) पुत्र शंभू साहनी दसवीं का छात्र है। वह मसूरियापुर स्थित चंद्रभानु इंटर कॉलेज में पढ़ता है। रोज की भांति शुक्रवार की सुबह वह स्कूल जाने के लिए घाघरा नदी की छोटी शाखा के किनारे छात्रों के साथ आया तो नाव नदी के दूसरे किनारे थी। उम्र में सबसे बड़ा होने के कारण वह नाव लेने उस पार जाने लगा और पानी ज्यादा होने के कारण वह नदी में डूब गया।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने उसके परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीण और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे छात्र की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान / राजेश