कानपुर में बेकाबू ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत

 


कानपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में स्थित जनता इंटर काॅलेज के पास सोमवार को बेकाबू ट्रक की टक्कर से स्कूल जा रहे छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में और चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। मृतक के परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार ने बताया कि घाटमपुर में स्थित जनता इंटर कॉलेज का सातवीं का छात्र रौनक (12) अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला। रास्ते में एक ट्रक की टक्कर लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/दीपक/दिलीप