छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

 


फिरोजाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)। थाना अरांव क्षेत्र के गांव कुड़ीना में बुधवार को एक छात्रा ने पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

कुड़ीना निवासी शिवानी (24) बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छात्रा का एक भाई लुधियाना में सैमसंग कंपनी में काम करता है। वही दूसरा भाई शिकोहाबाद में काम करता है। बुधवार को शिवानी पशु बांधने के लिए खेत पर गई थी, तभी उसके दिमाग में जाने क्या विचार आया और उसने पेड़ पर फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। लोगों की निगाह फांसी पर लटकी शिवानी पर गई तो मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही परिजन भी खेत पर पहुंच गये।सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से शव को पेड़ से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया है। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / मोहित वर्मा