अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर सख्ती से होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी

 


जालौन, 7 नवमब्श्र (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चेक गेट व एम-चेक से निर्गत ई-नोटिस, माईन टैग, निर्गत वसूली प्रमाण पत्रों की बकाया आदि के संबंध में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाते हुए वैध खनन को प्रेरित कर राजस्व में बढ़ोतरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि जनपद में किसी भी हाल में अवैध खनन व परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने खान अधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन व उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रशासन को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में अवैध खनन व अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही व रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि बिना माईन टैग व बिना ई-एम0एम0-11 के उप खनिज लदे वाहनों द्वारा परिवहन न करने दिया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि बिना नंबर प्लेट वाहनों, नंबर प्लेट पर कालिख लगी, या खुरची हुई प्लेट वाली गाड़ियों, बिना रॉयल्टी एवं फर्जी रॉयल्टी वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

उन्होंने जिला खनिज कमांड सेंटर का निरीक्षण कर समस्त खनिज क्षेत्रों को पीटीजेड कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी के निर्देश दिए। जनपद में दो चेक गेट स्थापित है, कमांड सेंटर से बालू व गिट्टी भरे वाहनों की सीसीटीवी कैमरे से ओवरलोड़ वाहन व बिना नबंर वाहनों का ई चालान किया जाता है। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल