महंत यति नरसिंहानंद पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए: मौलाना खालिद रशीद

 


लखनऊ, 05 अक्टूबर(हि.स.)। लखनऊ में ईदगाह के इमाम और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की टिप्पणी इस्लाम धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने वाली है। यति नरसिंहानंद के बयान को लेकर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरे धर्म के देवी-देवताओं या पवित्र हस्तियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की इजाजत इस्लाम नहीं देता है। इस्लाम में इस तरह की बातों को मना किया गया है।

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि ऐसा नहीं है कि महंत यति नरसिंहानंद ने पहली बार मुसलमानों की भावनाओं से छेड़छाड़ की है। महंत की ओर से कई बार आपत्तिजनक बयानबाजी होती रही है। मुसलमानों के लिए महंत की टिप्पणी असहनीय है। इतिहास में दर्ज है कि महात्मा गांधी ने भी पैगम्बर मोहम्मद की तारीफ में आदर्श जीवन की चर्चा की है। मुस्लिम समाज की मांग है कि महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ सरकार तत्काल कोई कठोर कार्रवाई करे।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र