पत्थरबाजाें ने एक बार फिर वन्देभारत ट्रेन को बनाया निशाना, फेंका पत्थर

 


लखनऊ, 24 नवम्बर (हि.स.)। वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में रेलवे विभाग को आए दिन पत्थरबाजी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को गोरखपुर से लखनऊ के लिए जा रही वन्देभारत एक्सप्रेस पर रसौली स्टेशन आउटर के पास अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी की।

अराजकतत्वों की एक बार फिर से शिकार हुई वन्देभारत गोरखपुर से लखनऊ के कोच सी-6 की खिड़की के कांच टूट गए। पत्थर लगने पर कांच टूटते ही यात्री सहम गए। घटना के बार ट्रेन में मौजूद स्टाॅफ ने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और लखनऊ पहुंचने पर ट्रेन के कोच के खिड़की के मरम्मत का कार्य हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/राजेश