नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर हंगामा, सहारनपुर में पुलिस चौकी पर पथराव
सहारनपुर, 06 अक्टूबर, (हि.स.)।
महंत नरसिंहानंद के बयान पर खास समुदाय के उपद्रवियों ने यूपी के सहारनपुर में पुलिस चौकी पर पत्थरवाजी कर दी है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव के सैकड़ों लोग कुछ संगठनों के साथ गांव में स्थित चौकी पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। पुलिस के मुताबिक लोगों ने पहले ज्ञापन चौकी पर सौंप दिया, उसके बाद गांव के कुछ नवयुवकों ने पुलिस चौकी पर पथराव शुरू कर दिया। इससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पत्थरबाजी में चौकी पर मौजूद कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। इस घटना के बाद में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और उन्होंने हंगामा और पथराव कर रहे युवकों को बल प्रयोग कर वहां से भगा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI