पुलिस भर्ती परीक्षा के ठीक पहले एसटीएफ ने पकड़े दो मुन्नाभाई

 






दो लग्जरी कारें भी बरामद, फरार हुए मुन्ना भाईयों की तलाश जारी

झांसी,16 फरवरी(हि.स.)। कानपुर एसटीएफ और झांसी पुलिस की संयुक्त टीम ने झांसी में आयोजित हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा के मुन्ना भाइयों को परीक्षा बाधित करने से ठीक पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से दो लग्जरी कारें भी बरामद की है। यह दोनों कारों में से एक सांवली जिला और दूसरी झारखंड जनपद के बताये जा रहे हैं। अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो एसटीएफ कानपुर जोन ने शुक्रवार की शाम झांसी से दो मुन्ना भाइयों को दबोच लिया है। इन दोनों के अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। उन सभी की तलाश एसटीएफ और नवाबाद थाना पुलिस की टीमें करने में जुटी हुई हैं। पुलिस हिरासत में आए दोनों मुन्ना भाईओं के पास से यूपी 19 जे 5225 काले रंग की स्कोर्पियो कार व जेएच 12 के 5777 सफेद रंग की फॉरच्यूनर कार बरामद हुई है। स्कोर्पियो कार शामली निवासी मोनू कुमार व फॉरच्यूनर कार रजनीश उर्फ रंजन निवासी बिहार की बताई जा रही है। इन्हें नवाबाद थाने में रखा गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश में 60 हजार पदों के लिए झांसी में 88 हजार अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शिरकत करेंगे। दो दिनों में 4 पालियों में सम्पन्न होने वाली इस परीक्षा में करीब 87 हजार अभ्यर्थी झांसी के 47 केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। इसे शांति व शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 16 सेक्टर व 55 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। जो परीक्षा पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश