काशी विश्वनाथ धाम में नव निर्मित विशेष मंदिर में मूंगे वाले हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित
वाराणसी,04 मई (हि.स.)। विरूथनी एकादशी पर शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में पूजा अर्चना कर पुतलीबाई मंदिर स्थित मूंगे वाले हनुमान जी को दक्षिणमुखी स्वरूप में नव निर्मित विशेष मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने हनुमान जी का विधिवत पूजापाठ कर बताया कि न्यास सभी सनातन श्रद्धालुओं की भावनाओं के प्रति सदैव संवेदनशील है। प्रत्येक सात्विक सुझाव एवं सकारात्मक प्रस्ताव का न्यास स्वागत करता है। विरूथनी एकादशी पर ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में जल आपूर्ति के लिए नवीन दो बोरिंग पंप प्रारंभ हुए। एक बोरिंग भीमाशंकर अतिथिगृह के पास करवा कर अतिथिगृह के लिए अलग से विशिष्ट जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। दूसरी बोरिंग गेट नंबर चार पर करते हुए संपूर्ण धाम के लिए वैकल्पिक समानांतर जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है। दोनों यांत्रिक जलापूर्ति व्यवस्थाओं के प्रारंभ होने के अवसर पर वरुण देव का आवाह्न कर धाम परिसर में जल की निर्बाध व्यवस्था के लिए भगवान विश्वकर्मा का आवाह्न कर यंत्रों के सुचारू रूप से कार्य करने की प्रार्थना की गई।
न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने अधिकारियों सहित विशिष्ट मंत्रों से धाम में जल एवं यंत्र के देवताओं की विशिष्ट आराधना की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित