प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी आऐंगे, संस्कृति संसद में भाग लेंगे
वाराणसी, 04 नवम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को वाराणसी आएंगे। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आ रहे उपमुख्यमंत्री 'संस्कृति संसद 2023' के समापन समारोह के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रोटोकाल के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ से चलकर 12:10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा 12:40 बजे सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 3:10 बजे सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में गंगा महासभा की ओर से आयोजित 'संस्कृति संसद 2023' के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। तत्पश्चात सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और राजकीय वायुयान से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित