वर्तमान पेराई सत्र में कुल 125 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया : राजा श्रीवास्तवलोनी चीनी मिल पहुंचे स्टेट बैंक के अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनकर किया समाधान

 




हरदोई, 14 फरवरी (हि.स.)। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट लोनी प्रांगण में आज भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एसबीआई के सहा.महाप्रबंधक कृषि व्यवसाय इकाई लखनऊ विपिन सिंह और मुख्य प्रबंधक केपी शर्मा खास अतिथियों के रूप में पहुंचे।

डीसीएम श्री राम शुगर मिल के इकाई प्रमुख राजा श्रीवास्तव ने क्षेत्र में मिल द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं आर्थिक विकास से जुड़े प्रयासों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया वर्तमान पेराई सत्र में कुल 125 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सत्र 2022-23 में कुल 403.05 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों के बैंक खातों में किया जा चुका है जिसमें सबसे अधिक रुपया 92.51 करोड़ का भुगतान भा.स्टेट बैंक के माध्यम से किया गया।

उन्होंने बताया चीनी मिल के लगभग 10 हज़ार किसान एसबीआई की विभिन्न शाखाओ से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगामी पेराई सत्र 2024-25 से चीनी मिल के हो रहे विस्तारी करण से संबंधित जानकारी देते हुए किसानों से कृषि में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने और अधिक उपज प्राप्त कर लाभान्वित होने की अपील अपील करते हुए एसबीआई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आने वाले बैंक के आला अफसरो का आभार व्यक्त किया। लखनऊ से पधारे बैंक के सहा.महाप्रबंधक विपिन सिंह ने मौजूद कृषकों को बैंक द्वारा चलाई जा रही किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि समृद्धि ऋण योजना, गोल्ड लोन, ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों से संबंधित ऋण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने शिविर में आने वाले सभी कृषको की छोटी बड़ी समस्याओं को सुना और उनका उचित समाधान भी बताया। लेखा विभाग के विभागाध्यक्ष बीपी शर्मा द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर 200 से अधिक इलाकाई किसानों के साथ-साथ एसबीआई हरदोई के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार, शाहबाद शाखा प्रबंधक सुशील कुमार वर्मा, चीनी मिल के गन्ना विभाग की केन मैनेजर अली आरजू ज़ैदी, गौरव रस्तोगी समेत मिल के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /अंबरीष

/बृजनंदन