स्टेट अवॉर्डी शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने जीता स्टेट आई सी टी अवार्ड 2024

 


जौनपुर ,02 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश के नवाचारी शिक्षकों में अपना प्रमुख स्थान रखने वाली स्टेट अवार्डी शिक्षिका श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने स्टेट आई सी टी अवार्ड 2024 जीत लिया है। एससीईआरटी द्वारा जुलाई माह में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में डायट में जनपद के समस्त बाइस ब्लॉक के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। जिसके क्रम में मंगलवार को आए परिणाम में श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अपना प्रथम स्थान बनाकर प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में विजेता चयनित होकर जनपद का नाम एक बार पुनः रोशन किया है।

आईसीटी अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में एससीईआरटी उत्तर प्रदेश द्वारा शुरू की गई एक अभिनव प्रतियोगिता है जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों के शिक्षक अपने आईसीटी के क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयासों को प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदर्शित करते हैं और जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को विजेता चयनित किया जाता है। प्रीति श्रीवास्तव का नाम ब्लॉक से जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु गया था, यह प्रतियोगिता डाइट में आयोजित की गई थी जिसमें प्रीति श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर चयनित हुई थी। तत्पश्चात राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु डायट जौनपुर से दो शिक्षकों का नाम गया था । इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से सैकड़ों प्रतिभागी आए थे जिसमें से प्रीति श्रीवास्तव ने टॉप 7 में अपना स्थान बनाया है । उनकी इस उपलब्धि से बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर के शिक्षकों में खुशी की लहर व्याप्त है। यह इसलिए भी विशेष है क्योंकि जनपद जौनपुर के खाते में यह प्रथम आईसीटी अवॉर्ड आया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, खंड शिक्षा अधिकारी बक्शा श्रीमती शिखा मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी श्री उदयभान कुशवाहा समेत सभी शिक्षकों ने प्रीति श्रीवास्तव को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव