भाजपा के प्रस्तावित कार्यक्रम में उतरेंगे स्टार प्रचारक व राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज
प्रयागराज, 06 मई (हि.स.)। प्रयागराज के दोनों लोकसभा सीट फूलपुर एवं इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र का मतदान 25 मई को है। चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए आगामी होने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों में चुनावी कैम्पेनिंग की धार देने के लिए स्टार प्रचारक एवं राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं को आमंत्रित करने के लिए संगठन द्वारा प्रस्तावित किया गया है।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने सोमवार को बताया कि 8 से 15 मई तक संगठन द्वारा इलाहाबाद एवं फूलपुर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा स्तर पर युवा सम्मेलन, अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा सम्मेलन, महिला मोर्चा सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा सम्मेलन, किसान मोर्चा सम्मेलन, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, एवं पन्ना प्रमुख सम्मेलन शक्ति केंद्र विधानसभा एवं लोकसभा स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। इन सम्मेलनों में बड़े एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में प्रस्तावित किया गया है।
जिला प्रवक्ता ने बताया कि महिला मोर्चा सम्मेलन के लिए कंगना राणावत, हेमा मालिनी एवं स्मृति ईरानी, युवा मोर्चा के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिराज सिंधिया, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, किसान मोर्चा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महारैली परेड ग्राउंड में होगी।
इसी प्रकार गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉक्टर मोहन यादव की जनसभा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंगापार एवं यमुनापार में रैली, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, संजय भाटिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, कैलाश विजय वर्गीय, मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, मंत्री आदि के कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम