जेल में मृत बंदी आकाश के घर पहुंचे एसएसपी, बच्ची का जन्मदिन मना कर दिया सुरक्षा का भरोसा

 


फिरोजाबाद, 07 अगस्त (हि.स.)। जेल में मृत बंदी आकाश जाटव की पुत्री का जन्मदिन बुधवार को बेहद खास तरीके से मनाया गया।बच्ची की खुशी व परिजनों को सुरक्षित वातावरण का एहसास दिलाने के लिए स्वय एसएसपी ने घर पहुंचकर बच्ची का केक कटवाया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

थाना दक्षिण के नगला पचिया में रहने वाले आकाश जाटव (28) पुत्र वीरी सिंह जाटव को थाना पुलिस ने चोरी के बाइक के आरोप में 17 जून को शाम पांच बजे घर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने 19 जून को आकाश को जेल भेज दिया। इसके बाद 21 जून को आकाश की मौत की खबर जेल प्रशासन ने परिजनों को दी थी। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही सुरक्षा का भरोसा प्रदान किया था।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को स्व0 आकाश जाटव की पत्नी प्रीति द्वारा थाना दक्षिण पर पंजीकृत अभियोग के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कार्यालय आने पर अवगत हुआ कि आज उनकी बेटी प्रिया का जन्मदिन है। बच्ची की खुशी व परिजनों को सुरक्षित वातावरण का एहसास दिलाने के उद्देश्य से स्वंय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मय पुलिस टीम व क्षेत्राधिकारी नगर के बच्ची प्रिया के जन्मदिन में उनके आवास नगला पचिया में सम्मलित हुए जिससे उनके परिजनों एवं आसपास के जनता के लोगों मध्य केक काटकर बच्ची आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ देते हुए बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा परिजनों को निष्पक्ष न्याय संगत कार्यवाही एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु आश्वस्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / मोहित वर्मा