जावेद ने पूछताछ में साजिद को बताया मानसिक बीमार,हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
बदायूं, 21 मार्च(हि.स.)। दोस्त सगे भाइयों की हत्या के मामले में फरार 25000 के इनामी जावेद से पूछताछ के बाद गुरुवार शाम को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुड़भेड़ में मारा गया हत्या आरोपी साजिद मानसिक रूप से बीमार था। एसएसपी ने बताया कि जावेद को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे काफी लंबी पूछताछ की।
घटना वाले दिन दोनों भाइयों ने अपनी दुकान खोली थी, लेकिन साजिद की तबीयत कुछ खराब होने लगी किसी डॉक्टर के यहां जाने की बात कहकर वह दुकान से चला गया। काफी देर बाद वापस आया तो साजिद बाजार से एक चाकू भी खरीदा कर लाया था। उसी चाकू से दोनों बच्चों की हत्या कर डाली। जावेद से की गई पूछताछ में पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि साजिद बचपन से मानसिक बीमार था। उसके पिता ने कई साल तक उसका मानसिक इलाज दरगाहों व अस्पतालों में भी कराया था, लेकिन अभी भी वह कभी कभी काफी उग्र हो जाता था। साजिद को तो पुलिस ने मुड़भेड़ में मार गिराया था। जबकि जावेद को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस का कहना है कि जावेद से और पूछताछ की जा रही है और जो भी जांच में सामने आएगा उसके अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने अभी बताया हत्या आरोपी साजिद की पत्नी शना से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। जरूरत पड़ने पर बच्चों की मां संगीता से भी पुलिस पूछताछ करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो पूरी घटना का सीन रीक्रिएट कर आरोपी जावेद का नार्को टेस्ट भी कराया जाएगा। पुलिस अभी पूरी घटना के तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल साजिद और जावेद द्वारा की गई दो बच्चों की निर्मम हत्या की वजह अभी भी पुलिस स्पष्ट नहीं कर पाई है।
हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/बृजनंदन