पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी सम्मानित
मथुरा, 23 दिसम्बर(हि.स.)। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा जारी विशेष प्रशस्ति पत्र शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पॉक्सो कोर्ट की स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट को देकर सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए प्रशस्ति पत्र में कहा है कि 17 मई 23 को थाना फरह में 10 वर्षीय किशोरी के साथ घटित दुष्कर्म की घटना में शामिल अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करते हुए विवेचक द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल कराया गया जिसमें आप द्वारा प्रभावी पैरवी किये जाने के परिणामस्वरूप आरोप पत्र दाखिल किये जाने के मात्र 26 कार्य दिवस के अन्दर न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दोषी करार देते हुए 18 जुलाई 23 को आजीवन कारावास व 80 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा जारी किए गए इस प्रशस्ति पत्र को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा श्रीमती अलका उपमन्यु को दिया गया। इस अवसर पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु द्वारा बलात्कारियों को तत्काल व प्रभावी पैरवी के चलते तीन केसों में बलात्कारियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया। इसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी द्वारा पुलिस मेडल भी राज्य मुख्यालय पर बुलाकर दिया गया था।
स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश मेरे अधीनस्थ सरकारी सहयोगी एवं अभियोजन के अधिकारी व कर्मचारी आदि सभी के विशेष सहयोग से मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम