करंट लगने से एसएसओ की मौत

 


हमीरपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। जनपद में शनिवार को घरेलू कार्य करने के दौरान इनवर्टर में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही मृतक व्यक्ति के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मामला राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके का है। मृतक की पहचान ऋषि तिवारी पुत्र हरिशंकर के रूप में हुई है। ऋषि तिवारी भूतपूर्व सैनिक था तथा वर्तमान समय में महोबा जनपद के चरखारी में स्थित विद्युत विभाग के पावर हाउस में एसएससो के पद पर तैनात था। घरेलू कार्य करने के दौरान ऋषि तिवारी की इनवर्टर में आ रहे करंट की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा