सृजन की प्रतियोगिताओं का समापन, 1 लाख के पुरस्कार वितरित
हमीरपुर 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय संस्था सृजन एक सोच की ओर से ग्रामीण और शहर की प्रतिभाओं को एक साझा मंच देने के उद्देश्य से उड़ान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को राठ में हुआ।, ताकि बच्चे संसाधनों की सीमाओं से परे अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।
कार्यक्रम में कुल 100 विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें 70 प्रतिशत विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों से तथा 30 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों से रहे। जिसमें 80 प्रतिशत विद्यालय हिंदी माध्यम और 20 प्रतिशत विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम से जुड़े रहे। ये प्रतियोगिता सारे स्कूलों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी अभिमन्यु कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य प्रशंसनीय हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में स्मार्ट क्लास जैसी पहल के साथ ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, जिससे बच्चों को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने आयोजन की सफलता पर संस्था की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के विकास और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक है।
संस्था के कंट्री हेड विनय गुप्ता ने बताया कि उड़ान-3 का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को 31 हजार रुपये, द्वितीय स्थान को 21 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान को 11 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन में बच्चों के साथ-साथ शिक्षक और अभिभावकों ने भी सहयोग कर उत्साहवर्धन किया। संस्था पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे मंच गांव और शहर के बीच की दूरी कम करने के साथ बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संस्था के शिवांक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान शालिनी तिवारी, गोविंद अग्रवाल, मनीष आकांक्षा, प्रतीक्षा, पूजा, अतुल, राज, शैल्या, अंजू, दिव्यांशी, मनीष, आशुतोष, पंकज, प्रशांत, तुषार आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा