ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ी संख्या 04034 का संचालन ट्रेन संख्या 12558 के मार्ग पर किया गया
मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ग्रीष्मकाल में यात्रियों को सुलभ यात्रा प्रदान करने हेतु रेल प्रशासन द्वारा निरंतर ग्रीष्मकालीन गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।
इसी क्रम में गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ी संख्या 04034 का संचालन वाया मुरादाबाद, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापुधाम मोतिहारी, पिपरा, चकिया, मेहसी, मोतिपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए संचालन किया जा रहा है।
उपरोक्त विशेष गाड़ी संख्या 04034 का संचालन गाड़ी संख्या 12558 (आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस) के मार्ग पर ही यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित