आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर काशी की विख्यात गंगा आरती देख आह्लादित

 






वाराणसी, 03 मई (हि.स.)। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने शुक्रवार की शाम बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के साथ दशाश्वमेधघाट पर काशी की विश्व प्रसिद्ध सायंकालीन गंगा आरती देखी। गंगा सेवा निधि के गंगा आरती में शामिल होने के पूर्व आध्यात्मिक गुरू ने विधि विधान से अभिनेता के साथ मां गंगा का पूजन किया। इसके बाद आध्यात्मिक गुरू गंगा आरती देखने पहुंचे। आध्यात्मिक गुरू को देखकर घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने हर-हर महादेव के पारम्परिक उद्घोष से उनका स्वागत किया। श्रीश्री रविशंकर ने भी लोगों का गर्मजोशी से अभिवादन का जवाब मुस्करा कर हाथ जोड़कर दिया। इससे पहले निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, हनुमान यादव ने आध्यात्मिक गुरू का अंगवस्त्र, मोमेंटो और प्रसाद देकर स्वागत किया। लगभग आधे घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर मौजूद रहे श्रीश्री रविशंकर एवं बॉलीवुड अभिनेता फिल्म 12वीं फेल फेम विक्रांत मैसी ने युवाओं के साथ तस्वीरे भी खिंचवाई। इस दौरान घाट पर प्रदेश के राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा 'दयालु , कैंट भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

आध्यात्मिक गुरू सुबह-ए-बनारस के मंच पर पहुंचे

दो दिवसीय काशी प्रवास पर आए आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर अस्सीघाट पर सुबहे बनारस के मंच पर भी पहुंचे। आध्यात्मिक गुरू ने मंच पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दर्शक दीर्घा में उपस्थित समस्त दर्शकों एवं कलाकारों को सर्वे भवंतु सुखिन:का संदेश भी दिया। युवा कलाकार अजय कुमार धीरज ने दक्षिण भारत के तमिल राज्य की प्रसिद्ध नृत्य विधा भरतनाट्यम की प्रस्तुति का शुभारंभ मल्लारी तत्पश्चात शब्दम एवं समापन तिल्लाना से किया। कलाकार ने पद, लय, ताल, अंग संचालन एवं घुंघरूओं की झनकार से दर्शकों के हृदय को आह्लादित किया। इस दौरान आध्यात्मिक गुरू के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। उन्हें देखते ही लोग हर-हर महादेव का उद्घोष करने लगे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर/प्रभात