आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के जीत के लिए विशेष गंगा आरती
वाराणसी,18 नवम्बर (हि.स.)। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 का फाइनल महामुकाबला 19 नवंबर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फाइनल मैच में भारत के जीत के लिए धर्म नगरी काशी के युवा और स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी उत्साहित है। महामुकाबले में भारत के जीत के लिए शनिवार को युवा मंदिरों में पूजन अर्चन,यज्ञ हवन के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी करते रहे।
आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में विजय की कामना को लेकर अस्सीघाट पर विशेष गंगा आरती भी हुई। आरती कराने वाली संस्था जय मां गंगा सेवा समिति ने भारत के विजय की कामना को लेकर विशेष गंगा आरती कराई। गंगा आरती में अर्चकों ने हाथ में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की तस्वीर को लेकर विजय मंत्र और हनुमान चालीसा का जाप किया और गंगा आरती की। गंगा आरती में सैकड़ों युवा भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के महामुकाबले में भारत की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने भी विश्व कप ट्रॉफी जीतने के लिए दुआख्वानी की।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन