स्कूली, यात्री वाहनों की फिटनेस जांच शिविर चार अगस्त को
मीरजापुर, 02 अगस्त (हि.स.)। सम्भागीय परिवहन अधिकारी उदयबीर सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि अपर आयुक्त (राजस्व), उत्तर प्रदेश एवं परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय में चार अगस्त को स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जांच के लिए शिविर कैम्प का आयोजन किया गया है।
उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने जनपद के स्कूल एवं शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक व प्राचार्यों एवं यात्री वाहनों के स्वामियों को सूचित किया है कि फिटनेस समाप्त वाहनों को कैम्प में नियमानुसार ठीक हालत में प्रस्तुत करें। जहां वाहनों का भौतिक व तकनीकी निरीक्षण कार्यालय के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) से कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करें। यदि फिटनेस समाप्त वाहन से कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित स्कूल व शिक्षण संस्थान एवं वाहनस्वामी का होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा