हरतालिका तीज : काशी विश्वनाथ धाम में माता पार्वती और बाबा का विशेष श्रृंगार

 




—दर्शन पूजन के लिए दोपहर बाद से उमड़ी भीड़

वाराणसी, 06 सितम्बर (हि.स.)। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि हरतालिका तीज पर शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्थित मंदिर के गर्भगृह में अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न हुआ। मंदिर न्यास की देखरेख में पूरा कार्यक्रम हुआ। दरबार में इस दौरान दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। व्रती महिलाओं ने भी इस स्वरूप का दर्शन पूजन किया। दरबार में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही पहुंचती रही।

पौराणिक कथा के अनुसार माता पार्वती ने महादेव को पति रूप में पाने के लिए यह व्रत धारण किया था। सनातन मान्यता की बहुविधि शाखाओं में विवाहित स्त्रियां अपने पति के प्रति समर्पण, स्नेह एवं शुभता के भाव धारण कर यह व्रत संपन्न करती हैं। उधर, हरतालिका तीज के अवसर पर मंगला गौरी सहित अन्य देवी मंदिरों में व्रती महिलाओं और कुंवारी कन्याओं की भीड़ जुटी रही। माता संकठा का भी पर्व पर विशेष चूड़ी श्रृंगार किया गया। वर्ष में सिर्फ एक बार होने वाले माता के इस अद्भुत श्रृंगार का दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी