स्पार्क मिंडा ने उत्तराखंड में शुरू किया युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने का अभियान

 


नोएडा, 5 नवंबर (हि.स.)। ऑटोमोटिव कंपनी स्पार्क मिंडा ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत उत्तराखंड राज्य में एक नई मानवीय पहल की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में दिव्यांग और जरूरतमंद युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना है।

नोएडा मीडिया क्लब में बुधवार एक पत्रकार वार्ता में कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एवं ग्रुप हेड (सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी) प्रवीन कर्ण ने बताया कि स्पार्क मिंडा फाउंडेशन ने उत्तराखंड सरकार के सहयोग से ऊधमसिंह नगर जिले में दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास केंद्र और डिजिटल एजुकेशन मोबाइल बस की शुरुआत की है। इसका उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को किया था।

कर्ण ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में दिव्यांग और जरूरतमंद युवाओं को रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। अब उत्तराखंड का यह नया कौशल विकास केंद्र स्थानीय युवाओं को बेसिक कंप्यूटर, टैली और जीएसटी जैसे ट्रेड में प्रशिक्षण देगा। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार सहायता और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्पार्क मिंडा फाउंडेशन पहले से ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सामाजिक उत्थान से जुड़े कई कार्यक्रम चला रहा है। फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों तक डिजिटल एजूकेशन मोबाइल बस के माध्यम से शिक्षा पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पहले से सफलतापूर्वक संचालित किया जा चुका है, जिससे अब तक 1500 से अधिक युवाओं को लाभ मिला है। नई पहल के माध्यम से फाउंडेशन का लक्ष्य क्षेत्र के 1,000 से अधिक जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील सक्सेना