महानगर के प्रदूषण और पेयजल की रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपेगी सपा
-88 वार्डों की रिपोर्ट तैयार, बाकी में चल रहा कार्य
कानपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। औद्योगिक शहर कानपुर में प्रदूषण और पेयजल की समस्या कोई नई नहीं है। लेकिन अब इसको राजनीतिक रुप देने के लिए समाजवादी पार्टी कार्य करने में जुट गई है। महानगर के 88 वार्डों की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है और बाकी में काम चल रहा है। नगर अध्यक्ष का कहना है कि पूरी रिपोर्ट तैयार होने के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी।
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के 88 वार्डों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपने-अपने क्षेत्र की प्रदूषण और पेयजल की समस्या से सम्बंधित आंकलन रिपोर्ट सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को सौंप दी। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में दूषित पीने के पानी की आपूर्ति हो रही है।
जल संस्थान इस ओर उदासीन है नालियों में कूड़ा तथा गलियों में कूड़े की गंदगी से हैंडपम्पों का पानी भी दूषित हो गया है। काफी लोग पीने का पानी 25 रुपये में छोटी केन खरीद रहे हैं। वहीं शहर में धुंध बढ़ रही है इसके कारण वायु प्रदूषण बढ़ रहा है उसकी वजह से सांस लेने में दिक्कतें बढ़ गई है। क्योंकि सड़कों पर जाम डीजल गैस की हवा और अधिक दिक्कतें पैदा कर रही है।
इस सम्बंध में नगर का पूरा आंकलन वायु प्रदूषण की रिपोर्ट तैयार हो रही है। उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेंगे। इस दौरान के के शुक्ला, संजय सिंह बंटी सेंगर, शैलेंद्र यादव मिंटू, हाजी अयूब आलम, परमवीर सिंह गंभीर, नंदलाल जायसवाल, मुमताज अहमद मंसूरी, हरि कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/विद्याकांत