सपा की गाली का जवाब कमल का बटन दबाकर दीजिए : केशव प्रसाद मौर्य

 


--समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी सपा

कन्नौज, 10 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैफई परिवार वाले मुझे गाली देते हैं। आने वाली 13 मई को आप लोग गाली का जवाब कमल का बटन दबाकर दीजिए। समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी।

उन्होंने कहा कि सपा के लोग आप लोगों से कुछ कहें तो आप कोई जवाब मत देना। योगी जी जून की गर्मी में शिमला जैसा ठंडा कर देंगे। उन्होंने कहा कि आप लोग इनकी साइकिल को पंचर करके सुब्रत पाठक को अधिक सें अधिक वोटों से जिता दीजिए।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए है। आप लोग पिछले 10 वर्षों से भली भांति उनके कार्यों से परिचित हैं। इस समय गांव-गांव पेयजल योजना चलाई जा रही है। 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिए जा चुके हैं। सम्मान निधि खाते में आ रही है और राशन निःशुल्क दिया जा रहा है। विश्व में भारत की साख बढ़ी है।

श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 हटाई गई। उन्होंने कहा अबकी बार 400 पार होते ही पाक अधिकृत कश्मीर में भारत का तिरंगा लहराएगा। श्री मौर्य ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारों में गरीबों को 1 रूपया भेजा जाता था तो गरीबों को मात्र 15 पैसा मिलता था। मोदी जी की सरकार मे शत प्रतिशत गरीबों और मजदूरों का हक उनके खाते में आता है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने भी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कमल के फूल का बटन दबाने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/विद्याकांत