सपा कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के महासंग्राम का नगाड़ा बजाकर किया स्वागत
- जन समस्याओं के स्थान चिन्हित कर प्रशासन को शीघ्र देंगे सूची
कानपुर, 16 मार्च (हि.स.)। कानपुर की बंद सूती मिल को चलाने तथा नौजवानों को रोजगार देने तथा स्वदेशी उत्पादन बढ़ाकर 50 फीसदी महिलाओं को जोड़ने के लिए व्यवस्था परिवर्तन का संदेश देकर इस बार की लोकसभा सीट को जीतने का संकल्प किया जाएगा। शनिवार को समाजवादी पार्टी की नगर इकाई ने लोकसभा चुनाव तिथियां की घोषणा होते ही लोकतंत्र के महासंग्राम का नगाड़ा बजाकर स्वागत किया।
इकाई के पदाधिकारियों ने बूथ प्रभारियों के साथ मन्त्रणा की बूथों की तैयारियों पर चर्चा की। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए नौजवानों को बूथ स्तर पर संपर्क के साथ जनसभाओं के स्थान चिन्हित करके प्रशासन को सूची देंगे।
युवा वर्ग चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए बेरोजगारी पर सपा की नीतियों तथा दवा पढ़ाई मुफ्ती के सिद्धांतों से अवगत कराकर अभियान चलाएगी। हाजी फजल महमूद ने आगे कहा कि संस्कारित भाषणों का प्रयोग हेतु युवा पीढ़ी सभाओं में अगुवाई करेंगी। इसके लिए प्रशिक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश सचिव के के शुक्ल महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, नीलम रोमिला सिंह, अरमान खान, सत्यनारायण गहरवार, ऋषि दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/बृजनंदन