कई थानों में तैनात पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण
हरदोई, 10 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक ने नीरज कुमार जादौन जनपद के थानों में तैनात थानाध्यक्ष और कई चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है।
एसपी ने निरीक्षक संजय सिंह को प्रभारी मीडिया सेल से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को कोतवाली शहर से थानाध्यक्ष कासिमपुर, उपनिरीक्षक आदित्य मौर्य को थाना सांडी से प्रभारी मीडिया सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह निरीक्षक वहीद अहमद को थाना पाली से प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह को कोतवाली शहर से चौकी प्रभारी गोपामऊ थाना टड़ियावां, उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार को थाना कोतवाली शहर से चौकी प्रभारी पिहानी चुंगी कोतवाली देहात, उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी थाना पिहानी से चौकी प्रभारी जामा मस्जिद थाना शाहाबाद, उपनिरीक्षक अंगद सिंह को चाैकी प्रभारी जामा मस्जिद शाहाबाद से चौकी प्रभारी भडायल थाना टड़ियावां, उपनिरीक्षक अरविंद यादव को थाना पिहानी से चौकी प्रभारी गौसगंज थाना कासिमपुर, उपनिरीक्षक प्रमोद पाल को चौकी प्रभारी कस्बा थाना सांडी से चौकी प्रभारी जहानीखेड़ा थाना पिहानी भेजा गया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक कैलाश यादव को थाना लोनार से थाना अतरौली, उपनिरीक्षक अनिल कुमार को थाना कछौना से चौकी प्रभारी इंडस्ट्रियल एरिया थाना कछौना, उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार को थाना सुरसा से चौकी प्रभारी थाना कस्बा थाना सांडी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार को थाना संडीला से चौकी प्रभारी बस अड्डा थाना संडीला, उपनिरीक्षक रामशरण सिंह को थाना कासिमपुर से थाना सवायजपुर, उपनिरीक्षक राजीव कुमार को थाना बेनीगंज से चौकी प्रभारी कस्बा थाना पिहानी और उपनिरीक्षक रमेश कुमार को थाना अतरौली से चौकी प्रभारी रूपापुर थाना सवायजपुर की नवीन जिम्मेदारी दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना