सपा अध्यक्ष ने कुशाग्र के परिजनों से की बातचीत, इंसाफ दिलाने का दिया आश्वासन

 


कानपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र की हत्या की पुलिस हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। वहीं परिजन पुलिस पर कई प्रकार के आरोप भी लगा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी और हसन रुमी मृतक के घर पहुंचे और विधायक वाजपेयी ने अपने फोन से परिजनों की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात कराई। सपा अध्यक्ष ने परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।

रायपुरवा थाना क्षेत्र के कपड़ा कारोबारी मनीष कनोडिया के 17 वर्षीय बेटे कुशाग्र कनोडिया का सोमवार की शाम अपहरण हो गया था। इसके बाद अपहरणकर्ता 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पुलिस ने मंगलवार को कुशाग्र का शव बरामद करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने जो हत्याकांड का खुलासा किया है उससे परिजन नाखुश हैं।

परिजनों का कहना है कि पुलिस ने हत्यारोपित रचिता के साथ बच्चे की आशनाई की जो मनगढंत कहानी गढ़ी है उससे हम लोग अपमानित है। इस बीच गुरुवार को ही सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी और मो. हसन रुमी मृतक के परिजनों से मिलकर उनकी नाराजगी पर चर्चा की।

विधायक अमिताभ ने अपने फोन से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बात परिजनों (मृतक के चाचा सुमित कनोडिया) से कराई। सपा अध्यक्ष ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है और पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इसके साथ ही इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया और अपने विधायकों से कहा कि मामले का अपडेट देते रहना।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश